विज्ञापन के लिए संपर्क

CDS Bipin Rawat:- चीफ आफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत का विमान क्रैश

चीफ आफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत नहीं रहें, वायुसेना ने की पुष्टि

आज हुआ था विमान क्रैश

कून्नूर में हुआ था हेलिकॉप्टर क्रैश

विपिन रावत,उनकी पत्नी सहित कुल 14 लोग इसमें सवार थे।13 लोगों के मौत की खबर।

भारतीय सेना का Mi-17V5 सबसे सुरक्षित हेलीकॉप्टरों में से एक है। किसी भी वीवीआईपी दौरे में इसी विमान का उपयोग किया जाता है। यह डबल इंजन का हेलीकॉप्टर है, जिससे एक इंजन में खराबी आने पर दूसरे इंजन के सहारे सुरक्षित लैंडिंग कराई जा सके। इस हेलीकॉप्टर की तुलना चिनूक हेलीकॉप्टर से की जाती है।

Post a Comment

0 Comments