विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau news:- अंतिम दिन पूजा पंडालों में उमड़ा आस्था का सैलाब

मऊ । शहर समेत ग्रामीण अंचलों में गुरुवार को नवमी के दिन पूजा पंडालों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। जिले में स्थापित 357 पूजा पंडालों में नवरात्र पर्व के अंतिम दिन सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा। नवमी के दिन अधिक भीड़ को देखते हुए पूजन समितियों के साथ ही पुलिस अधिकारियों द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे। पूजा पंडाल में दर्शन-पूजन के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं पर उच्चाधिकारी सुरक्षा की दृष्टि से अपनी पैनी नजर रखे हुए थे।

नगर समेत ग्रामीण अंचलों में गुरुवार को नवरात्र पर्व के अंतिम दिन नवमी पर विशेष उत्साह दिखाई दिया। पूजा पंडालों, घरों एवं देवी मंदिरों में पूरे दिन लोग पूजन-अर्चन करने में लीन दिखाई दिए। नवमी के दिन विशेष रुप से विशेष रुप से लोगों द्वारा पूजा पंडालों एवं घरों में कन्या पूजन किया गया। गुरुवार को नवमी के दिन सभी दुर्गा पूजा पंडालों में विशेष उत्साह दिखाई दिया। जिले के सभी 357 पूजा पंडालों में सुबह से पूजन-अर्चन के लिए श्रद्धालुओं के आने का जो क्रम शुरु हुआ वह देर रात तक कायम रहा। नवमी के दिन सभी पूजा पंडालों में आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ नजर आया। वहीं पूजा पंडाल भी दिन ढलने के साथ दूधिया रोशनी से नहा उठा। सभी पूजा स्थलों पर मां के भक्तिमय गीतों से समूचा वातावरण गुंजायमान रहा। दुर्गापूजा महासमिति की ओर से पूजा पंडालों में मां के दर्शन-पूजन के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। नगर क्षेत्र के हिन्दी भवन, सिंधी कालोनी, हट््ठी मदारी लारी रोड, बाटा, सदर चौक, गोला बाजार, संस्कृत पाठशाला, मिर्जाहादीपुरा, अलहदादपुरा, मठिया टोला, भीटी अंधा मोड़, बालनिकेतन, रेलवे कालोनी, मुंशीपुरा, सहादतपुरा, स्वदेशी काटन मिल, गालीबपुर, मूसरदह मोड़, भीटी बहादुरगंज रोड आदि स्थानों पर काफी आकर्षक ढ़ग से मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना किया गया था। उधर पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि दुर्गा पूजन उत्सव को लेकर सुरक्षा के बाबत पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र अंतर्गत शहर कोतवाली में 28, दक्षिण टोला में 11, सरायलखंसी में 33, घोसी में 48, दोहरीघाट में 24, कोपागंज में 47,मुहम्मदाबाद गोहना में 32, चिरैयाकोट में 20, रानीपुर में 20, मधुबन में 64 व हलधरपुर में 30 दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित किया गया है। नवमी को देखते हुए सभी दुर्गा पूजा पंडालों में सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किया गया है। उच्चाधिकारी पल-पल की गतिविधियों पर विशेष नजर रखे हुए हैं

Post a Comment

0 Comments