विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- मजिस्ट्रेट चेकिग में 620 यात्री बेटिकट पकड़ाए, 4.9 लाख का जुर्माना

मऊ:- मऊ को केंद्र बिदु बनाकर शुक्रवार को वाराणसी- मऊ खंड, मऊ-बलिया खंड, मऊ-भटनी खंड एवं मऊ-शाहगंज खंड पर कई ट्रेनों में मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में गठित कई टीमों ने जबरदस्त चेकिग की। इस दौरान भटनी-वाराणसी सिटी पैसेंजर, बलिया-शाहगंज पैसेंजर, दादर एक्सप्रेस, कृषक एक्सप्रेस, साबरमती, ताप्ती गंगा गोदान एक्सप्रेस आदि ट्रेनों से 620 बेटिकट यात्रा कर रहे लोगों को आरपीएफ संग टीम के सदस्यों ने पकड़कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी संजीव शर्मा के निर्देश पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी अजय कुमार सुमन के नेतृत्व में गठित टीम ने बेटिकट यात्रा कर रहे लोगों से पेनाल्टी एवं अतिरिक्त अर्थदंड वसूला गया। 

इसी प्रकार वाराणसी एवम मऊ की आइसीपी टीम द्वारा कुल 620 बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से कुल चार लाख 65 हजार रुपये रेलवे द्वारा वसूला गया। इस प्रकार मजिस्ट्रेट चेकिग एवं बस रेड में कुल चार लाख 90 हजार 500 का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ। सुबह से ही मऊ स्टेशन को केंद्र बिदु बनाकर की गई मजिस्ट्रेट चेकिग एवं बस रेड में जहां आज काउंटर से प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री काफी ज्यादा हुई वहीं पैसेंजर ट्रेनों में जाने वाले यात्री काउंटर के लाइन में लगकर टिकट लेने का इंतजार करते रहे। लोग टिकट लेकर ही प्लेटफार्म पर गए और ट्रेन में सफर किए। पूरे दिन तक चेकिग अभियान के चलने से प्लेटफार्म पर गहमागहमी बनी रही। टीम में मंडल वाणिज्य निरीक्षक मऊ अखिलेश सिंह,आईसीपी मऊ अरुण कुमार, सीआइटी राकेश कुमार, सीटीटीआई मारूफ खान, सुनील सिंह,रईस अहमद समेत आरपीएफ के जवान शामिल रहे

Post a Comment

0 Comments