विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- कई भू-माफिया चिह्नित

मऊ : शहर में बिना नक्शा पास के अवैध निर्माण कराने वालों की अब खैर नहीं है। प्रशासन ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई लोगों के अवैध निर्माण को जहां सील कर दिया वहीं ध्वस्त करने की कार्रवाई भी कर रहा है। इसका नतीजा रहा है कि पिछले चार दिनों के अंदर लगभग तीन दर्जन से अधिक भवन स्वामियों ने अपना नक्शा पास कराया है। सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में 11 लोगों ने नक्शा पास कराया। इसमें रमेश चंद, विशंभर राय आदि शामिल हैं। इसके अलावा बिना नक्शा पास कराने वाले दो लोगों का निर्माण कार्य जहां रोक दिया वहीं इंजीनियर को जुर्माना करने का निर्देश दिया।
भवन स्वामियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में नक्शा पास करने के लिए आवेदन किया था। इस पर नक्शा पास करने से पहले सिटी मजिस्ट्रेट ने शहर के कई हिस्सों का स्थलीय सत्यापन किया। इसके बाद 11 लोगों का नक्शा स्वीकृत किया। यहां अनीता, सत्य प्रकाश यादव द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए भवन निर्माण प्रारंभ किया गया था। इसे तत्काल प्रभाव से रोक दिया। इसके बाद जुर्माना लगाने का निर्देश संबंधित मातहतों को दिया। विनियमित क्षेत्र के इंजीनियर को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अंदर नक्शा स्वीकृत कराना सुरक्षित करें। यदि कोई व्यक्ति बिना नक्शा स्वीकृत कराए निर्माण कार्य करता है तो उसे रोकवा दे। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि कई लोगों को भू-माफिया चिह्नित कर लिया गया है। अगर यह लोग समय से अपना नक्शा पास नहीं करवाते हैं तो इनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। हर हाल में मानक के अनुरुप नक्शा पास कराकर ही लोग निर्माण कार्य करवाएं। ऐसे में आगे निर्माण कार्य जारी रहा तो ध्वस्तीकरण भी मौके पर कर दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments