विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- मऊ का लाल श्रीनगर में आतंकी मुठभेड में शहीद

रानीपुर (मऊ) : रानीपुर थाना अंतर्गत ग्रामसभा मिर्जापुर निवासी सीआरपीएफ जवान देवनाथ यादव (41) शनिवार की रात श्रीनगर में आतंकियों से मुठभेड़ करते हुए शहीद हो गए। जैसे ही इसकी सूचना शहीद के परिवार को मिली तो पूरे गांव में मातम छा गया। सुबह से ही शहीद के घर पर आसपास के क्षेत्र के लोगों का जमावड़ा लग गया और सभी लोग शहीद जवान के बारे में चर्चा करते रहे। स्वजन शहीद के पार्थिव शरीर आने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अभी सेना की तरफ से सभी जरूरी कार्रवाई के बाद ही स्वजन को पार्थिव शरीर सौंपा जाएगा। इसमें अभी एक से दो दिन का समय लग जाएगा।
शहीद देवनाथ यादव पुत्र स्वर्गीय रामसूरत यादव सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर 2001 में नियुक्त हुए थे। श्रीनगर (जम्मू) में रविवार की रात्रि में उनके शहीद होने की सूचना रविवार की सुबह उनके घर वालों को दी गई। वहीं पत्नी गीता देवी और 12 वर्षीय बेटी आरती यादव का रो-रोकर बुरा हाल है। भाई महातम यादव ने बताया कि आज सुबह कंट्रोल रूम से फोन आया कि आपके भाई शहीद हो गए है। सीआरपीएफ जवान अपने घर में सबसे छोटा था। सबसे बड़ा भाई दूधनाथ यादव भूतपूर्व सैनिक, मातादीन यादव भूतपूर्व सैनिक, प्रभुनाथ यादव पीएससी में तैनात हैं। महातम यादव घर पर ही रह कर अपनी खेती बारी करते हैं। गांव वालों ने बताया कि सभी भाइयों में सबसे छोटा होने के बाद भी शहीद सभी भाइयों का ख्याल रखते थे।

Post a Comment

0 Comments