विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- बिना नक्शा पास कराये बनाये शापिंग मॉल को सील करने की चेतावनी

मऊ। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के निर्देश के क्रम में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बृहस्पतिवार को गाजीपुर तिराहे पर कार्रवाई की गई। सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन ने तिराहे पर स्थित एक शापिंग कांप्लेक्स के सामने किए जा रहे निर्माण को तत्काल हटवाया गया। साथ ही चेतावनी दिया कि बिना नक्शा पास कराए निर्माण करने पर कार्रवाई की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि शापिंग कांप्लेक्स को नोटिस जारी किया गया है कि वह तत्काल पार्किंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें, अन्यथा उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि डीएम का स्पष्ट निर्देश है कि सामान्य व्यक्तियों को भवन निर्माण के लिए किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। इसके लिए सभी को निर्देशित किया गया है। साथ ही प्रभावशाली व्यक्तियों तथा अन्य लोगों द्वारा नक्शे के विपरीत निर्माण कराते पाए जाने पर उसे तत्काल सील करने तथा निर्माण को हटवाने की कार्रवाई की जाएगी। कहा कि नगर में भवन निर्माण के लिए लोगों का एक सप्ताह के भीतर नक्शा पास किया जा रहा है। नक्शा पास करने के नाम पर धन उगाही करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments