विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों पर की छापेमारी

मुहम्मदाबाद गोहना। आबकारी उपायुक्त आजमगढ़ एलबी मिश्रा के निर्देशन में गत 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत बुधवार को एसडीएम मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक दर्जन शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी दुकानदार एवं लाइसेंसी को सख्त निर्देश दिया गया कि अवैध शराब कहीं भी नहीं बिकिनी चाहिए। ओवर रेटिंग की शिकायत अगर पाई गई तो उसके लाइसेंस को निरस्त करते हुए उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कस्बे में स्थित कैलेंडर तिराहा, जमीन बरामदपुर, रोडवेज एवं अन्य स्थानों पर आबकारी की टीम ने निरीक्षण कर लोगों को सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मऊ मार्ग पर स्थित मॉडल शॉप पर हो रहे जांच के दौरान लाइसेंसी द्वारा स्टॉक रजिस्टर नहीं प्रस्तुत करने पर उसके विरुद्ध अनियमितता की शिकायत नोटिस जारी करते हुए जुर्माना लगाया गया। आबकारी निरीक्षक सुरेश कुमार मौर्य ने बताया कि किसी भी शराब की दुकान पर अगर कोई भी अनियमितता पाई गई अथवा कोविड-19 का पालन एवं दुकान खोलने तथा बंद करने किस समय के अनुसार अगर कमी पाई गई तो उसके विरुद्ध भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments