विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- तमसा किनारे तीन सहित नगर में बनने थे पांच पार्क,फाइलों में दबा हैं मामला

मऊ। साढ़े तीन लाख की आबादी वाले नगर में लोग चाहकर भी खुले में अपनों और बच्चों के साथ फुर्सत के दो पल नहीं बिता सकते है। वजह है नगर क्षेत्र के अंदर पार्कों का अभाव। पूरे नगर पालिका क्षेत्र में एक भी पार्क नहीं है। हालांकि पांच पार्क बनने थे। इनमें से चार की फाइलें तो कार्यालय में धूल फांक रही हैं। जबकि एक पर बकायदा अमृत योजना के तहत काम शुरू किया जा चुका है। लेकिन यह बमुश्किल दस फीसदी ही बन सका है। जिम्मेदारों के अलावा जनप्रतिनिधियों ने इस दिशा में कोई पहल नहीं की है। इससे नगरवासियों में खासी नाराजगी है। नगर पालिका की बोर्ड बैठक में विकास के लिए प्रस्ताव बनाए जाते है, लेकिन अधिकांश फाइलों में दबकर रह जाते है। ऐसे ही विकास कार्यो में एक है नगर पालिका द्वारा नगर में पार्क योजना। पालिका द्वारा वर्षो पहले नगर के तमसा नदी के किनारे बने विसर्जन घाट, हनुमान घाट और मड़ैया घाट को विकसित कर यहां पार्क बनाए जाने की योजना स्वीकृत है। बावजूद अब तक इन तीनों जगहों पर पार्क बनाने का कार्य शुरू नहीं हो सका। जबकि इन घाटों को विकसित करने पर यह मनोंरजन का एक बेहतर विकल्प नगरवासियों के लिए हो सकता है। यहीं स्थिति नगर के निजामुद्दीनपुरा मुहल्ले में डेढ़ एकड़ से ज्यादा जमीन पर बन रहे अमृत योजना के तहत तालाब बेस्ड थीम पार्क की है। अप्रैल 2018 से बन रहा यह पार्क ऐसे तो 12 माह में बनकर तैयार हो जाना था, लेकिन चार वर्षों का समय बीतने के बाद भी यहां केवल तालाब की बांउड्री वाल तथा एक गेट लगाने का कार्य ही पूरा हो सका है। वहीं बुनकर कॉलोनी के पास खाली जमीन को पार्क में तब्दील करने की योजना वर्षो पहले बनी, लेकिन इसका तो प्रस्ताव तक अब तक नहीं बन सका है। नगर से करीब चार किमी दूर चंद्रभानपुर स्थित कल्प वाटिका उद्यान है। हालांकि नगर से दूर होने के चलते यहां बेहद कम संख्या में लोग अपने परिवार के साथ जा पाते है। जबकि निजामुद्दीनपुरा मुहल्ले में बन रहा पार्क अगर पूरा होता तो पूरे क्षेत्र के लोगों को इससे लाभ होता है। डेढ़ एकड़ से ज्यादा जमीन पर बन रहे निर्माणाधीन पार्क में टहलने के लिए पाथवें, योगा सेंटर, बच्चों के लिए झूला कार्नर के साथ पार्क के बीचोंबीच तालाब की सुविधा इस पार्क की सुंदरता बढ़ाती। नगर पालिका के ईओ दिनेश कुमार ने बताया कि निजामुद्दीनपुरा में निर्माणाधीन पार्क के निर्माण को पूरा कराने के लिए रिवाइज बजट का प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका है। जबकि तीन अन्य पार्को की कार्य योजना तैयार की जा चुकी है, आचार संहिता हटने के बाद कार्य कराया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments