विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पलटा टैंकर चालक की मौत

मुहम्मदाबाद गोहना-करहा मुख्य मार्ग स्थित ग्राम सुरहुरपुर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के प्लांट में मजदूर शुक्रवार की सुबह टैंकर का पानी लेकर जा रहा था। एक्सप्रेसवे पर चढ़ने के दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर व टैंकर समेत पलट गया। टैंकर के नीचे दबकर मजदूर की मौत हो गई। घटना को देख मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए और करहा-मुहम्मदाबाद गोहना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर जाम को खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा रैकड़ निवासी 29 वर्षीय रामशीष चौहान पुत्र मार्कंडेय चौहान सुरहुरपुर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए बनाए गए प्लांट में मजदूरी करता है। जो शुक्रवार को पानी का टैंकर लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किसी कार्य के लिए चढ रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास पहुंचा की पानी का टैंकर अनियंत्रित हो गया और चालक टैंकर लेकर गिर पड़ा जिससे दबकर टैंकर चालक के मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाते रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और मांगों को लेकर सड़क पर शव को रखकर जाम कर दिया, लेकिन घटना स्थल पर उपस्थित पुलिस प्रशासन किसी तरह लोगों को मनाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों द्वारा शव को रखकर किए गए जाम से काफी मात्रा में भीड़ लगी रही और पुलिस प्रशासन लगभग दो घंटे तक हांफती रही। मृतक दो पुत्र एवं एक पुत्री थी। यह मजदूर करके अपने परिवार का जीवन चला रहा था। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Post a Comment

0 Comments