विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau - जिल में दो कोरोना पाजिटिव केस मिलने के बाद बढ़ी सर्तकता

मऊ । कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से एलर्ट हो गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसएन दुबे ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त दिशा निर्देश देते हुए विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर जांच तेज करने का आदेश जारी किया है। सीएमओ के आदेश के बाद जांच में काफी तेजी आ गया है। जबकि सोमवार को 1524 लोगों की आई जांच रिपोर्ट में दो नए कोरोना पाजिटिव केस पाया गया, जबकि एक सक्रिय केस पहले से ही है। पाजिटिव केस मिलने के बाद जिले में सर्तकता व चौकसी को काफी तेज कर दिया गया है। वहीं 3675 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी भी प्रतीक्षारत है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसएन दुबे ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से एलर्ट है। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट के अनुसार अब तक 361895 लोगों का नमूना लैब भेजा गया था। इसमें 358238 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। साथ ही साथ 354507 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है और 3675 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। वहीं 8253 रिकवर हो चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments