विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- 15 का पर्चा खारिज,चार सीटों पर 45 प्रत्याशी

मऊ:- विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत दिनांक 18 फरवरी, 2022 को जनपद मऊ में विधानसभा वार नामांकन पत्रों के जाचं का कार्य संपन्न हुआ। जनपद के कुल चार विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय, प्रादेशिक, निर्दल आदि दलों के कुल 60 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। जिसमें जांच में 15 प्रत्याशियों का पर्चा खारिज हो गया। अब मऊ जनपद में चार विधानसभा क्षेत्र में कुल 45 प्रत्याशी मैदान में हैं। पर्चा वापसी का समय अभी शेष है। वैध एवं अवैध नामांकन फार्माे का विवरण विधानसभा वार निम्नवत है।

विधानसभा 353 मधुबन में कुल 15 प्रत्याशी मे 03 लोगो का नामांकन फार्म निरस्त किया गया, जिसमें सुधाकर सिंह का समाजवादी पार्टी द्वारा प्रत्याशी बदले जाने के कारण, राजीव कुमार परिवर्तन समाज पार्टी, मनोज कुमार यादव भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी का फार्म निरस्त हुआ।

विधानसभा 354 घोसी में 17 उम्मीदवारों मे से 06 प्रत्याशियों का नामांकन फार्म निरस्त किया गया। जिसमें हरिशंकर यादव निर्दल, शरद चंद बहुजन मुक्ति पार्टी, बदरुनिशा निर्दल, रविंद्र लोग पार्टी, अरविंद जनता क्रांति पार्टी राष्ट्रवादी, ओम प्रकाश यादव आजाद समाज पार्टी कांशीराम,

विधानसभा 355 मोहम्मदाबाद गोहना (अनुसूचित जाति) में 11 उम्मीदवारों मे 03 उम्मीदवार का का नामांकन फार्म निरस्त हुआ। जिसमें रामधारी बहुजन मुक्ति पार्टी, प्रेम प्रकाश आंबेडकराइट पार्टी, सुमंत आजाद समाज पार्टी।

विधानसभा 356 मऊ में 17 प्रत्याशियों में से 03 प्रत्याशी का नामांकन फार्म निरस्त किया गया। जिसमें रमाकांत बहुजन मुक्ति पार्टी, सुरेंद्रनाथ चौहान निर्दल, नरेंद्र भारत स्वाभिमान पार्टी का नामांकन निरस्त हुआ। निरस्त हुए नामांकन फर्मो में अधिकतर प्रत्याशियों द्वारा शपथ पत्र अपूर्ण भरने एवं जमानत राशि जमा न करना प्रमुख कारण रहा।

इस प्रकार सभी विधानसभाओं को मिलाकर कुल 60 नामांकन दाखिल किए गए थे जिसमें 15 फॉर्म जांच के दौरान अपूर्ण होने के कारण निरस्त किए गए एवं 45 प्रत्याशियों के नामांकन फॉर्म जांच के दौरान सही पाए गए। अब प्रत्याशियों के पर्चा वापसी का समय शेष बचा है और इस समय के बीतने के बाद अगर कोई प्रत्याशी पर्चा वापस लेता है तो कितने प्रत्याशी मऊ जनपद के कुल 4 विधानसभाओं में शेष रह जाएंगे यह पता चल पाएगा ऐसे में वर्तमान में मऊ के 4 विधानसभा सीट पर 45 उम्मीदवार अपने किस्मत को आजमा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments