हिकमागाढ़ा में बलिया के नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव निवासी संजय शुक्ला एसबीआइ का ग्राहक सेवा संचालित कर रहा था। सैकड़ों दिहाड़ी उपभोक्ताओं ने अपना खाता खोलकर मजदूरी का पैसा जमा किया था। संजय ने उपभोक्ताओं का अंगूठा लगवा लिया और नेट न चलने का हवाला देकर हफ्तों दौड़ाता रहा। इसके बाद सभी का लाखों रुपये निकालकर ग्राहक सेवा केंद्र बंद कर मोबाइल स्वीच आफ कर दिया और फरार हो गया। कई दिन ग्राहक सेवा केंद्र बंद होने के बाद उपभोक्ता परेशान हो गए। इसकी शिकायत जब बैंक मैनेजर से किया तो उन्होंने शिकायत सुनने की बजाय सभी को डांट कर भगा दिया। मंगलवार को दर्जनों ग्रामीण सावित्री देवी के साथ थाने पहुंच आरएम रंजीत कुमार, कोपागंज एसबीआइ के मैनेजर लोकेश शुक्ला तथा ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक संजय शुक्ला के खिलाफ प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया। प्रार्थना पत्र मिलते ही पुलिस तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा लिख मामले की छानबीन में जुट गई है। इस बाबत थानाध्यक्ष हरिराम मौर्य ने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा लिख छानबीन की जा रही है।
0 Comments