विज्ञापन के लिए संपर्क

UP:- 6 फरवरी के बाद फिर से खुलने जा रहे स्कूल-कॉलेज

कोरोना की तीसरी लहर हल्की पड़ने के बीच केंद्र सरकार ने स्कूल खोलने (School open) को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। शिक्षा मंत्रलाय ने कहा कि पूरी सावधानी और मानकों का पालन करते हुए स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसी बीच, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया प्रदेश में 6 फरवरी के बाद से स्कूल-कॉलेज खोल दिए जाएंगे। गोरखपुर में भाजपा (BJP) पदाधिकारियों की बैठक में सीएम योगी ने बताया कि बेहतर प्रबंधन के बल पर कोरोना की तीसरी लहर को नियंत्रित कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक कोरोना देश में 1,72,433 नए मामले मिले और 1,008 लोगों की मौत हुई है। यूपी में 5,316 नए मामले मिले और 5,541 ठीक हुए हैं। वहीं लखनऊ में 862 नए मामले मिले और 1,022 ठीक हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments