विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:-दर्शनार्थियों से भरी पिकअप पलटी, 25 लोग घायल, मारकंडेय धाम से लौट रहे थे

मारकंडेय धाम से लौट रहे दर्शनार्थियों से भरी पिकअप मंगलवार दोपहर 12 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मऊ के खरगजेपुर गांव के पास पलट गई। हादसे में 16 महिलाओं समेत 25 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। इनमें एक महिला सहित चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

रानीपुर थाना क्षेत्र के खीरिया बस्ती चाला गांव से महाशिवरात्रि पर वहां के 25 ग्रामीण मारकंडेय धाम का दर्शन करने के लिए पिकअप से सोमवार की देर शाम रवाना हुए थे। मंगलवार की दोपहर 12 बजे सभी दर्शन कर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से वापस गांव लौट रहे थे।अचानक चालक को झपकी आ गई और मऊ के सरायलखंसी थाने के खरगजेपुर गांव के सामने पर पिकअप डिवाइडर तोड़ते हुए पलट गई। हादसे में चालक तथा पिकअप में सवार 16 महिलाओं सहित 25 लोग घायल हो गए।

घायलों में पुष्पा देवी, बाबूलाल चौहान, शीला देवी, पार्वती देवी, लालसा देवी, शकुंतला देवी, शनिचरी देवी, समुजा, चंदन चौहान, शंकुतला, लक्ष्मीना देवी, दुलारी देवी, आनंद चौहान, सुशीला देवी, नौरनिया देवी, बसंती देवी, सूर्यावंबर, बुचिया देवी, इंद्रावति देवी, शांतिदेवी, अनुपी देवी, अनीता देवी, सजनी, राजेंद्र, सोनम चौहान, प्रमिला तथा रामजन्म शामिल है।

घायलों की चीख पुकार सुनकर लोग मदद को दौड़े। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा। जहां एक महिला सहित चार लोग की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटनास्थल से घायलों का गांव महज ढाई किमी दूर था।

सोमवार की शाम निकले दर्शनार्थी पूजा अर्चना करने के बाद घर लौटने के दौरान पूरे भक्ति भाव में डूबे हुए थे। लेकिन घर पहुंचने से पहले ही हादसे के शिकार हो गए। सूचना गांव पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया और परिजन मौके की ओर रवाना हो गए।

Post a Comment

0 Comments