विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- एक अप्रैल से 28 क्रय केंद्रों पर शुरू होगी गेहूं खरीद

मऊ।धान खरीद बंद होने के बाद जिला प्रशासन की तरफ से गेहूं खरीद की तैयारी शुरू हो गई है। गेहूं खरीद एक अप्रैल से शुरू होगी। शासन की तरफ से गेहूं का खरीद मूल्य प्रति क्विटल 40 रुपये बढ़ाकर 2015 रुपया प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
जिले में किसानों को गेहूं की फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए 28 गेहूूं क्रय केंद्र बनाए गए हैं।सात मार्च तक किसानों के धान की खरीद की गई। लक्ष्य के सापेक्ष करीब 98 प्रतिशत धान खरीद की गई थी। धान खरीद के बाद शासन की तरफ से गेहूं खरीद का भी निर्देश जारी कर दिया गया है। हालांकि अभी तक किसानों की गेहूं की फसल खेतों में तैयार नहीं है। गेेंहूं खरीद एक अप्रैल से शुरू होगी, ऐसे में कुल 28 क्रय केंद्रों को हरी झंडी प्रदान कर दी गई है। इसमें खाद्य विभाग के 12, पीसीएफ के 15 व एफसीआई के एक केंद्र शामिल हैं। पिछले वर्ष गेहूं खरीद की दर 1975 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित था। इस साल यह बढ़ाकर 2015 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। पिछले वर्ष 48 क्रय केंद्रों पर किसानों के गेहूं की खरीद शुरू की गई थी। इसमें पीसीएफ के 33, भारतीय खाद्य निगम के एक, खाद्य विभाग के 13 व मंडी समिति दोहरीघाट के एक शामिल था। अभी क्रय केद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इस बाबत जिला खाद्य विपणन अधिकारी वीके सिन्हा का कहना था कि एक अप्रैल से पहले सभी क्रय केंद्रों को सक्रिय कर दिया जाएगा। शीघ्र ही सभी तैयारी पूरी कर दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments