विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा युवक पकड़ा गया

मऊ : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं निगरानी के बीच गुरुवार की सुबह पहली पाली के साथ जिले के 126 केंद्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षा-2022 का शुभारंभ हुआ। पहले ही दिन राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के सख्त निर्देश के बावजूद दुस्साहस कर नेशनल इंटर कालेज नदवासराय केंद्र पर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते एक परीक्षार्थी को कक्ष निरीक्षक ने पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए संदीप सोनकर ने अपने छोटे भाई प्रदीप सोनकर के स्थान पर परीक्षा देना स्वीकार कर लिया। भनक मिलते ही मौके पर जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम घोसी सुरेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। जिला विद्यालय निरीक्षक डा.राजेंद्र प्रसाद ने केंद्र व्यवस्थापक को फर्जी परीक्षार्थी के विरुद्ध तत्काल एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया।

Post a Comment

0 Comments