विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- होली को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, बढ़ाई निगरानी

मऊ : होली त्योहार को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है। पूरे जनपद में होली को सकुशल संपन्न कराने के लिए चार जोनल व 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनात की गई हैं। इसके अलावा आधा दर्जन अतिरिक्त अफसरों को भी लगाया गया है। यह इन दो दिनों में लगातार जिलाधिकारी के संपर्क में रहेंगे। ताकि किसी भी अप्रिय घटना पर इन लोगों की ड्यूटी लगाई जा सके। ऐसे में 17 व 18 मार्च तक यह लोग निर्धारित स्थानों पर तैनात रहेंगे। शहर के सेक्टर नंबर एक मतलूपुर मोड़ से औरंगाबाद में पीटीओ अरविद कुमार जैशल, सेक्टर नंबर दो औरंगाबाद से चौक तक तहसीलदार सदर संजीव कुमार यादव, सेक्टर नंबर तीन चौक से बाल निकेतन, आजमगढ़ तिराहा तक नायब तहसीलदार अनुराग सिंह, जुलूस सुबह आठ बजे से समाप्ति तक, मुंशीपुरा से रोडवेज बाल निकेतन पर बाल विकास परियोजना अधिकारी रंजीत कुमार, घास बाजार सदर चौक पर पूर्ति निरीक्षक सौरभ सिंह, डोमनपुरा से औरंगाबाद तक सहायक श्रमायुक्त प्रभात कुमार सिंह हरिकेशपुरा से डिहवा तक आइटीआइ के प्रधानाचार्य संजीव कुमार जैन, चौक से माता पोखरा तक अपर जिला सहकारी अधिकारी विनय कुमार सिंह को तैनात किया गया है। इसी प्रकार मुंशीपुरा से मिर्जाहादीपुरा तक खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, कोपागंज में खंड शिक्षा अधिकारी, कोइरियापार, अदरी शाहपुर, कुर्थीजाफरपुर, मुहम्मदाबाद गोहना, चिरैयाकोट, खैराबाद, वलीदपुर भीरा, घोसी, दोहरीघाट, नदवासराय और मधुबन व फतहपुर मंडाव में अधिकारियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में परियोजना निदेशक मत्स्य नाथ त्रिवेदी, उप कृषि निदेशक एसपी श्रीवास्तव, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह व जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार की तैनाती की गई है

Post a Comment

0 Comments