विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- एलआइसी कार्यालय में लगी आग,दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू

घोसी (मऊ) : नगर अंतर्गत याहिया मार्केट में स्थित भारतीय जीवन बीमा कार्यालय में शुक्रवार की रात लगभग दस बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर पहुंचे सीओ एवं कोतवाल के निर्देशन में तीन दमकलों ने दो घंटे के अथक प्रयास के बाद आग बुझाया। इस घटना में लेखा अनुभाग के सारे रिकार्ड एवं कंप्यूटर सहित अन्य सामग्री राख हो गई। आगजनी का कारण एसी में आग लगना बताया होना जा रहा है।
रात में लगभग दस बजे बीमा कर्यालय के सामने रह रहे नागरिकों ने कार्यालय की खिड़कियों से आग की लपटें निकलता देखा। नागरिकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे कोतवाल नागेश उपाध्याय ने आग की लपटें प्रथम मंजिल पर स्थित एलआइसी कार्यालय के दक्षिणी भाग से आती देख उत्तर दिशा में रह रहे परिवार को सुरक्षित बाहर निकलवाया। इस बीच मांके पर पहुंचे सीओ राजीव प्रताप सिंह की सूचना पर स्थानीय नगर के दमकल सहित मधुबन एवं दोहरीघाट पुलिस दमकल के साथ पहुंची। इस बीच आग लेखा विभाग तक पहुंच गईं और लपटों का रूप खतरनाक हो गया। बहरहाल किसी तरह से दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। मौके पर पहुंचे बीमा कार्यालय के अधिकारियों ने लेखा विभाग के लगभग आठ दर्जन कंप्यूटर, आठ प्रिटर, सात आलमारियों में रखे समस्त अभिलेख एवं टेबल, कुर्सी, पंखे एवं अन्य सामान जलकर राख हो गए। उसी कक्ष में कुछ अभिकर्ताओं ने अपने कागजात भी रखा था।

Post a Comment

0 Comments