विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:-होम्योपैथी चिकित्सा के नाम पर हो रही लूट.

मऊः जिला अस्पताल में होम्योपैथिक विभाग में मरीजों का निरंतर शोषण किया जा रहा है। सबसे सस्ती चिकित्सा के नाम पर जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को होम्योपैथिक विभाग के चिकित्सक अपने आवास पर बुलाकर हजारों रुपये वसूल कर रहे हैं। समय से अस्पताल न पहुँचने के साथ ही मरीजों को बाहर और व्यक्तिगत निजी अस्पताल से दवा लेने पर विवश करने वाले डाक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। समाजसेवी पुरुषार्थ सिंह ने गरीब और आर्थिक विपन्न लोगों का शोषण करने वालों के विरुद्ध संघर्ष करने का आह्वान किया। कहा कि मीठी गोली के नाम पर मरीजों से हो रही वसूली के विरुद्ध सड़क पर संघर्ष किया जाएगा। चिकित्सा के नाम पर हो रही वसूली के साथ उनकी संपत्ति के जाँच का मामला प्रदेश सरकार तक उठाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments