विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:-गैंगस्टर में पाबंदों की चल-अचल संपत्ति को करें कुर्क

मऊ : पुलिस उप महानिरीक्षक अखिलेश कुमार ने पुलिसकर्मियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने गैंगस्टर में पाबंद अपराधियों की चल-अचल संपत्ति को कुर्क करने की दो टूक चेतावनी दी। वे गुरुवार को सरायलखंसी थाने का निरीक्षण कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में पुलिसकर्मियों की बैठक कर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सरायलखंसी थाने में पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ ने पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। पुलिस लाइन में आवासीय परिसर व आरटीसी बैरक का भ्रमण कर आरआई कार्यालय, डायल 112 कार्यालय, डीसीआर, परिवहन शाखा, शास्त्रागार, स्टोर, पुलिस कंटीन, भोजनालय आदि का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत पुलिस लाइन सभागार में समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। इसके बाद सैनिक सम्मेलन तथा पुलिस पेंशनर्स के साथ बैठक की। इसके बाद थाना सरायलखंसी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इसमें समस्त अभिलेख अपराध रजिस्टर, आर्डर बुक (न्यायालय), जन सुनवाई रजिस्टर, भोजनालय, महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण कर अभिलेखों को ससमय अभिलेखित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अपराधियों पर गैंगस्टर, गुंडा एक्ट की त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उन्होंने भवन व परिसर की साफ-सफाई व मरम्मत को निर्देशित किया। थाने के समस्त कर्मचारियों से वार्ता की गई व पुलिसकर्मियों को बीट की कार्यप्रणाली अभिसूचना व मुखबिर तंत्र को मजबूत रखने के निर्देश दिए गए। पूर्व में हुई हत्या, डकैती, लूट, नकबजनी एवं महिला संबंधी अपराधों में शामिल अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई, अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुलवाने एवं गैंग पंजीकृत कराने तथा ऐसे अपराधी जिन पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई हो उन अपराधियों द्वारा अपराध में अर्जित चल-अचल संपत्तियों को पता लगाकर कुर्की व जब्तीकरण की कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुशील घुले, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, सीओ सिटी धनंजय मिश्र आदि पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments