विज्ञापन के लिए संपर्क

UP:- छठे चरण में 55 फीसदी से ज्यादा वोटिंग, अम्बेडकर नगर में सर्वाधिक 62 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के छठे चरण के तहत गुरुवार को 10 जिलों के 57 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान समाप्त हो गया और शाम 7 बजे बजे तक औसतन 55 फीसदी मतदान होने की जानकारी मिली है.
राज्य के गृह विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार शाम 7 बजे तक 55.79% मतदान की खबर है. विभाग के मुताबिक ये आंकड़े अनन्तिम हैं. 2017 के विधान सभा चुनावों में इन 57 सीटों पर 56.47 फीसदी मतदान हुआ था. राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चला. इसके साथ ही कुल 403 विधान सभा सीटों में से 349 सीटों पर अब तक मतदान हो चुका है. शेष 54 सीटों पर अंतिम चरण में 7 मार्च को मतदान होगा.
गृह विभाग के बयान के मुताबिक शाम 7 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार अम्बेडकरनगर में 62.66 प्रतिशत, बलिया में 52.01 प्रतिशत, बलरामपुर में 48.90 प्रतिशत, बस्ती में 57.20 प्रतिशत, देवरिया में 56 प्रतिशत, गोरखपुर में 58.89 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा कुशीनगर में 59 प्रतिशत, महराजगंज में 59.5 प्रतिशत, संत कबीर नगर 52.20 प्रतिशत व सिद्धार्थ नगर 51.60 प्रतिशत मतदान हुआ

Post a Comment

0 Comments