विज्ञापन के लिए संपर्क

UP:-कब तक जारी किया जा सकता है उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती का नोटिफिकेशन, जान लीजिए ये नई अपडेट

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने राज्य में आयोजित की जाने वाली सिपाही भर्ती से जुड़ी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस भर्ती में आरक्षीनागरिक पुलिस के 26,000 से अधिक पदों को भरा जाना है। पुलिस भर्ती बोर्ड ने इस कॉन्स्टेबल भर्ती के अंतगर्त होने वाली लिखित परीक्षा व अन्य प्रक्रिया के लिए बीते कुछ दिनों पहले मानक प्राप्त संस्थाओं को ऑनलाइन निविदा के लिए आमंत्रित किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब इन एजेंसियों की चयनप्रक्रिया अंतिम चरण में है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड टेंडर के लिए आवेदन करने वाली संस्थाओं पर विचार कर रहा है। अनुमान है कि मार्च अंत में यूपी पुलिस केसिपाही भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन विंडो खोल दी जाएगी। हालांकि, अभीइस संबंध में भर्ती बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक बयान या सूचना साझा नहीं की गई है।

Post a Comment

0 Comments