विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:-दो गाड़ी सीज, 12 का किया चालान

कोपागंज। थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एआरटीओ ने कोपागंज पुलिस संग अभियान चलाकर सघन चेकिंग किया। जिसमे दो गाड़ी मालिकों द्वारा कागजात न दिखा पाने के कारण दोनों वाहनों को सीज कर दिया। वहीं 12 वाहनों का चालान किया। एआरटीओ द्वारा एकाएक चेकिंग से गाड़ी मालिको में हड़कम्प की स्थिति बनी रही।

चेकिंग के दौरान एक कार सवार रोके जाने के इशारे के बाद गाड़ी लेकर भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ा और कागजात के अभाव में वाहन को सीज कर दिया गया। वहीं पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर पता किया कि कहीं गाड़ियों की चेकिंग के नाम पर वसूली तो नहीं हो रही है। दो घंटे चले अभियान में सभी लोग सहमे रहे। वही सही कागजत लेकर चलने वाले अपने गन्तव्य तक जाते रहे। लेकिन जिसके पास कागजत या मानकों को पूरा नहीं कर पा रहे थे, उनको एआरटीओ ने किसी प्रकार की दया नहीं दिखाई और चालान काट कर हिदायत दिया कि अगर दोबारा कमी मिली तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष हरिराम मौर्य पुलिस कर्मियों संग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments