विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:-ब्लाक प्रमुख सहित दो भेजे गए जेल

मऊ : पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर मामले में जेल में निरुद्ध संजय सागर को जिला अस्पताल में जबरन भर्ती कराने के मामले में शनिवार को ब्लाक प्रमुख परदहा राजेश कुमार, करहा निवासी सोचन भारती सहित 15 अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस ने राजेश कुमार और सोचन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अन्य की तलाश में पुलिस की छापेमारी कर रही है।
शुक्रवार को जिला जेल में बंद मुख्तार अंसारी के करीबी संजय सागर की तबियत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए पुलिस की अभिरक्षा में लाया गया था। यहां पहले से मौजूद परदहां ब्लाक प्रमुख राजेश कुमार और सोचन ने संजय को अस्पताल में जबरदस्ती भर्ती कराने की कोशिश करने लगे थे। इस पर संजय को लेकर आए पुलिसकर्मियों से कहासुनी होने पर उसने सरायलखंसी थाने को अवगत कराया। जानकारी होते ही मौके पर एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस ने दोनों को मौके से हिरासत में ले लिया था। देर रात इस मामले में पुलिस ने दो नामजद सहित 15 अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया था। थाना प्रभारी केके गुप्ता ने बताया कि मुकदमे के आधार पर पुलिस ने कुशमौर निवासी ब्लाक प्रमुख राजेश कुमार और करहां निवासी सोचन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाकी अन्य की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है। जल्द ही अन्य आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगें।

Post a Comment

0 Comments