विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- माडल बनेंगे तिराहे व चौराहे

मऊ : शहर के चौराहों व तिराहों के सुंदरीकरण की प्रक्रिया फिर शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर पुरानी रूके कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा कराया जा रहा है। शहर का गाजीपुर तिराहा को माडल तिराहा बनाया जाएगा। ऐसे में दो दिन के अंदर यहां कार्य शुरू कर दिया जाएगा। चौराहा का चौड़ीकरण करने के लिए पुलिस बूथ व टांसफार्मर हटाए जाएंगे। यह कार्य नगर पालिका परिषद व जनसहयोग से किया जाएगा।

विधानसभा चुनाव से पहले नवंबर में युद्धस्तर पर शहर के गाजीपुर, आजमगढ़ तिराहा, मिर्जाहादीपुरा तिराहा, ढेकुलियाघाट तिराहे का अतिक्रमण हटाया जा रहा था। काफी हद तक कार्य हो भी चुका था। इस बीच आचार संहिता लगने की वजह से सारे कार्य ठप हो गए। इसकी वजह से सुंदरीकरण का कार्य पूरा नहीं हो पाया। अब आचार संहिता खत्म हो गई है। ऐसे में जिलाधिकारी अरुण कुमार ने शहर के रूके सारे कार्यों को पूरा करवाने का निर्देश नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन को दिया है। ऐसे में प्रमुख चौराहे एवं तिराहा के सुंदरीकरण की दिशा में सर्वप्रथम गाजीपुर तिराहा को माडल तिराहा बनाया जाएगा। इसमें 100 फीट की ऊंचाई पर भारतीय ध्वज फहराया जाएगा। रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था होगी। इसी प्रकार ढिकोलिया तिराहे का विकास अपना मऊ तिराहा के नाम से विकास किया जाएगा। यहां आई लव मऊ का सेल्फी प्वाइंट प्वाइंट बनेगा। इसकी भी कार्य योजना तैयार हो गई है। दो दिवस के अंदर कार्य प्रारंभ होकर अति शीघ्र पूर्ण हो जाएगा। यहां सुंदर कैंटीन और लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था एवं सुंदर वृक्ष लगाए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments