विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- नौ अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार

मऊ : नगर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने गुरुवार को लूट करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का राजफाश किया। नौ बदमाश गिरफ्तार किए गए। इनके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिल, पांच असलहा और एक कुल्हाड़ी व एक चाकू भी बरामद हुआ। सभी मुहम्मदाबाद गोहना में किसी बढ़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे थे। बदमाशों में पांच आजमगढ़, दो अंबेडकरनगर, एक मुजफ्फरनगर और एक मुरादाबाद के रहने वाले हैं। यह जानकारी सीओ राजकुमार सिंह ने दी।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि एसपी सुशील घुले के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में स्वाट टीम व कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की तीन मोटर साइकिल पर सवार नौ अपराधी मुहम्दाबाद गोहना की तरफ से शहर की तरफ आ रहे हैं। वह किसी बड़े घटना को अंजाम देने की तैयारी में निकले हैं। सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी व कोतवाली पुलिस ने तालीमुद्दीन इंटर कालेज के पास घेराबंदी कर उन्हें बुधवार की रात करीब 11 बजे रोकने का प्रयास किया गया। इस पर अपराधियों ने पुलिस को निशाना बनाते हुए असलहों से फायर कर दिया। पुलिस ने तत्काल सतर्कता बरतते हुए घेराबंदी कर मौके पर ही तीन मोटर साइकिल सहित नौ बदमाशों को पकड़ लिया। पूछताछ में सभी ने जनपद सहित अन्य स्थानों में हुई कई लूट की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की है।

गिरफ्तार बदमाश-

- अनिल यादव निवासी रोशनगंज थाना रौनापार जनपद आजमगढ़

- भाना नोना निवासी महुला मेघपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़

- पिन्टू नोना निवासी सोहराभार थाना रौनापार जनपद आजमगढ़

- प्रदीप यादव निवासी महुला थाना रौनापार जनपद आजमगढ़

- राम लखन यादव निवासी परसिया थाना रौनापार जनपद आजमगढ़

- राहुल गौंड निवासी बड़की पड़ौली थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अंबेडकरनगर

- मोनू साहनी निवासी बनकटा बुजुर्ग थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अंबेडकर नगर

- मो. सईद खान निवासी पुठ्ठी इब्राहिमपुर थाना रामराज जनपद मुजफ्फरनगर

- मो. आसिफ निवासी सुल्तानपुर दोस्त थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद

Post a Comment

0 Comments