विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:-ऊर्जामंत्री ने कहा, बिजली व्यवस्था में लापरवाह अभियंताओं का करें तबादला

जिले में मंगलवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कार्यों में लापरवाही और लगातार शिकायतें मिलने के बाद मऊ के जेई को निलंबित कर दिया, जिसको लेकर बिजली विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। ऊर्जा मंत्री के एक्शन के बाद बड़े अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सक्रिय दिख रहे हैं। जिसको लेकर मंगलवार को अपर मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग ने जिले में डेरा डाल दिया है।जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे बिजली की खपत और बिजली की कटौती भी बढ़ती जा रही है। खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री मऊ जिले से ही हैं। उसके बावजूद जिले में अघोषित कटौती से लोग परेशान हैं। इसको लेकर उपभोक्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने लगातार ऊर्जा मंत्री को सूचित किया है। जिसको गंभीरता से लेते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सोमवार को शक्ति भवन में पूर्वांचल डिस्कॉम के विद्युत व्यवस्था की वास्तविकता जानने एवं इसमें सुधार करने के लिए अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा के दौरान उन्होंने उपभोक्ताओं और जनप्रतिनिधियों से भी शिकायतें और सुझाव लिए। जिसमें मऊ के जिले की लापरवाही और उनके खिलाफ कई शिकायतें सामने आईं।ऊर्जा मंत्री ने मऊ के अधिशासी अभियंता को विद्युत आपूर्ति ठीक तरीके से सुनिश्चित ना करने पर कड़ी फटकार देते हुए निर्देश दिए कि जमीनी स्तर पर कार्य करें और क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहें और जरूरत पड़ने पर मोबाइल टीम बनाने और जीपीआरएस से मॉनिटर करने के भी निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार शेड्यूल के हिसाब से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा उपभोक्ताओं की शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के भी निर्देश दिए और कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की भी बात कही।

Post a Comment

0 Comments