सादीपुर में शुकवार की दोपहर में एक रिहाइशी मड़ई में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आगलगी में मड़ई में छह हजार नकदी और गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। मीना देवी पत्नी स्व. फूलचंद राम सहित परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर कार्य से गए हुए थे और बाहर छोटे बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक मड़ई में आग लग गई। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलते घर के लोग भी पहुंच गए। आगलगी से मड़ई में रखा नकदी सहित राशन, गद्दा, साइकिल, बर्तन, चारपाई आदि गृहस्थी का लगभग 70 हजार के सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर प्रधान प्रतिनिधि मन्नू चौहान भी पहुंच गए। घटना की जानकारी राजस्व कर्मी को दी गई।
0 Comments