विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- दूसरे के जगह दे रहा था पेपर,अब असली व नकली दोनों जायेंगे जेल

मधुबन (मऊ): अपनी जगह किसी दूसरे को बैठाकर परीक्षा दिलाने की कोशिश करना कितना खतरनाक हो सकता है, इसकी बानगी देखनी हो तो मधुबन थाने में चले आइए। हाईस्कूल अंग्रेजी के प्रश्न-पत्र के दौरान छह फर्जी परीक्षार्थियों एवं छह असली परीक्षार्थियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआइआर दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।
हाईस्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान दरगाह के बापू स्मारक इंटर कालेज में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पांच फर्जी परीक्षार्थी पकड़ लिए गए। फर्जी परीक्षार्थी आलोक कुमार, लालबिहारी, नरेंद्र, सूरज व आबिद रजा को मौके पर ही पकड़ लिया गया था। इसी प्रकार कुंडा शरीफपुर स्थित तरुण इंटर कालेज में जितेंद्र यादव को पकड़ा गया था। इस मामले में दोनों परीक्षा केंद्र के केंद्र व्यवस्थापकों की तहरीर पर पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थियों के साथ ही जिनके स्थान पर ये परीक्षा दे रहे थे उनके खिलाफ भी उन्हीं धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एफआइआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा.राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि किसी ने नकल करने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। अभिभावकों को स्वयं अपने पाल्यों को पढ़कर परीक्षा देने व अनुचित साधनों का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित करना होगा।

Post a Comment

0 Comments