मऊ। जब किसी प्राथमिक विद्यालय में वह भी खासकर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में वे विद्यालय हो और उसमें नो एडमिशन का बोर्ड या नोटिस चस्पा हो जाए तो ऐसे नोटिस से काफी कुछ मायने होते हैं, कि ऐसा क्या खास है उस विद्यालय में की नो एडमिशन का बोर्ड लगाना पड़ रहा है। जहां एक तरफ लोग प्राथमिक विद्यालय में अपने बच्चों को पढ़ाना नहीं चाहते। जहां प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के एडमिशन के लिए सरकार व प्रशासन तथा अध्यापकों को काफी मशक्कत करना पड़ता हैं वहीं अगर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के मऊ जनपद में किसी विद्यालय में नो एडमिशन का बोर्ड लगे तो जरूर कुछ विशेष होगा। आइए आपको ले चलते हैं जनपद के प्राथमिक विद्यालय रकौली, शिक्षा क्षेत्र परदहां, जनपद मऊ में। जहां प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सिंह के मजबूत इरादे और कुछ अलग करने की सोच ने न सिर्फ विद्यालय का तस्वीर बदला है, बल्कि शिक्षा से लेकर शिक्षा ग्रहण करने आए एक एक छात्र-छात्राओं का शिक्षा का स्तर, रहन-सहन, उनका व्यक्तित्व सब कुछ को बदल डाला है। और उनके इस मिशन में उनका साथ देने और विद्यालय की तस्वीर बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनके विद्यालय की सहायक अध्यापिका सदफ कौसर, सुनीता, रीना सिंह व शिक्षा मित्र चन्दा सिंह सहित आंगनवाड़ी की सुनीता सिंह, मुन्नी देवी शामिल हैं। इतना ही नहीं विद्यालय की रसोईयां सुरसती देवी, मीना देवी व मनवती भी प्रधानाध्यापक व अध्यापकों के कार्यशैली से प्रभावित होकर अपने काम में पूरी ऊर्जा और लगन से लगती हैं। मऊ जनपद के विकास खण्ड परदहां के प्राथमिक विद्यालय रकौली में नामांकन सत्र 2022-2023 में कक्षा 1 में कुल 40 नामांकन समय से पहले ही किये जा चुके हैं। इसके साथ ही प्री प्राइमरी में 26 विद्यालय में कुल 4 अध्यापक एवं 1 शिक्षा मित्र हैं। ऐसी स्थिति में बच्चों को बैठने की समुचित सुविधा उपलब्ध हो सके तथा उन्हें सुगम तरीके से शिक्षा दी जा सके, अब नामांकन बन्द करते हुए NO ADMISSION का बोर्ड लगाना पड़ गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं में सभी बच्चों को बैठने के लिए डेस्क बेंच, स्वयं के संसाधन से उपलब्ध है। सभी कक्षाएं स्मार्ट क्लास की सुविधा से सुसज्जित हैं।
सभी कक्षाओं में कक्षानुरूप बाल लाइब्रेरी की व्यवस्था जिसमे अलग अलग किस्म की रोचक और शिक्षाप्रद पुस्तकें उपलब्ध। उन्होंने बताया कि कक्षाओं में कम्प्यूटर की सुविधा ।
विद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा, पूर्ण समृद्ध बाल वाटिका के साथ बच्चों को खेलने के लिए उनके स्तर के अनुसार उच्च कोटि की खेल सामग्री आदि उपलब्ध है। श्री सिंह ने बताया कि इसके साथ माह जुलाई 2022 से जनपद के सबसे आधुनिक एवं समृद्ध आंगनवाड़ी/ प्री प्राइमरी केंद्र की शुरुआत होने जा रही है जिसकी सारी व्यवस्था विद्यालय के अध्यापकों द्वारा की जा रही है।
0 Comments