विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:-भूमि व शराब माफियाओं पर कार्रवाई का निर्देश

मऊ : डीएम अरुण कुमार की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय पर शनिवार को राजस्व कार्यों, आईजीआरएस, जन शिकायतों, लंबित कोर्ट केस एवं अवमानना वाद की स्थिति के साथ ही कई अन्य बिदुओं पर समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने नए भू-माफिया एवं शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने का निर्देश दिए। स्वामित्व योजना की प्रगति एवं नगर पालिका, नगर पंचायतों में एसएलडब्ल्यूएम के लिए भूमि की वर्तमान स्थिति व तहसीलवार पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय के लिए भूमि की स्थिति की भी जानकारी ली। पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय के लिए भूमि के संदर्भ में समस्या होने पर संबंधित एडीएम को मौके पर जाकर जांच करने एवं भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ओपन सोर्स डाटा के सत्यापन की स्थिति की जानकारी उप कृषि निदेशक से ली। इस पर उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद में कुल 752 लंबित प्रकरण है। इसमें सर्वाधिक 627 सदर तहसील से हैं। कुल 29675 स्मार्ट फोन एवं टैबलेट के सापेक्ष 28530 की मैपिग व वितरण होने की जानकारी आइटीआइ के प्राचार्य द्वारा दी गई। उन्होंने समस्त एडीएम को निर्देश दिया कि जिन योजनाओं में भूमि की आवश्यकता हो संबंधित विभाग से संपर्क कर भूमि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता संबंधी जितने भी प्रकरण लंबित हैं, उन्हें सोमवार तक अनिवार्य रूप से निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जिन स्थानों से लाउडस्पीकर हटाए गए हैं, वहां फिर दोबारा लगने न पाए। अपने-अपने क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़कों का चिन्हीकरण कर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रारंभ कर दें।

Post a Comment

0 Comments