विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:-पोखरे में बने प्रधान के मकान पर चला बुलडोजर

पूराघाट (मऊ) : सरकारी जमीन को बचाने का जिम्मेदार ही आखिरकार जद में आ गया। कोपागंज के ग्रामसभा देवकली विशुनपुर के प्रधान राधिका देवी का मकान पोखरी की जमीन में बना पाया गया। बुधवार की सुबह हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए नायब तहसीलदार अनुराग सिंह के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों ने पोखरी की पैमाइश की। पोखरी की जद में आयीं प्रधान के मकान सहित अन्य मकानों को जेसीबी से तोड़कर हटाया गया।

देवकाली विशुनपुर के अनुसूचित बस्ती में राजस्व अभिलेख में पोखरी के नाम से दर्ज है। पोखरी की जमीन को प्रधान सहित कुछ लोगों ने मिटटी से पाटकर घर बनवा लिया था। इस पर गांव के मुन्नू राम ने पोखरी पर अतिक्रमण को लेकर स्टेट आफ यूपी के साथ साथ तीन अन्य के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील किया था। हाईकोर्ट ने पोखरी की जमीन से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश पर तहसीलदार संजीव कुमार सिंह ने नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस की सात सदस्यीय संयुक्त टीम गठित किया। सुबह नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम देवकली विशुनपुर की बस्ती पहुंचकर पैमाइश करना प्रारंभ कर दिया। पोखरी की पैमाइश के दौरान सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गए। पोखरी की जमीन में बने प्रधान राधिका देवी व नगीना का मकान, मड़ई, बंसवारी, नाद-खूंटा आदि को जेसीबी से तोड़कर हटवाते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक रामकीर्ति सिंह, लेखपाल नितीश राय, लेखपाल कमलेश भारती, अभिषेक शाही आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments