विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:-शिक्षक नेता को उपनिरीक्षक ने दी गाली

मऊ : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री एवं बकरी-पलिया गांव निवासी ब्रह्मानंद सिंह को रानीपुर थाने में तैनात एक इंस्पेक्टर ने अपशब्द कहा। इसका आडियो वायरल होने के बाद शिक्षकों में आक्रोश है। मामले में पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के लिए पीड़ित शिक्षक नेता ने पत्रक दिया है। संघ के जिलाध्यक्ष नित्यप्रकाश यादव ने न्याय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पीड़ित ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पारिवारिक बंटवारे से संबंधित विवाद के संबंध में पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर शाम पांच बजे वह अपने घर पहुंचे तो आरोपी उपनिरीक्षक सरफराज खान एक दर्जन सिपाहियों को लेकर उनके घर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने परिवार की महिला सदस्यों से भी अपमानजनक व अपशब्द भाषा का प्रयोग किया। इसका बाद उनको थाने ले गये। थाने में कई घंटे अनावश्यक बैठाये रखा। रात्रि साढ़े आठ बजे एक सादे कागज पर हस्ताक्षर कराकर छोड़ दिया। ब्रह्मानंद सिंह ने आरोपी एसआइ से जान-माल का खतरा बताते हुए एसपी से कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments