ठंड से पूरा यूपी ठिठुर रहा है जबकि कई जिलों में सुबह शाम घना कोहरा होने से लोगों को मुश्किल हो रही है। हालांकि, दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिल रही है।मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। कोहरे और ठंड का कहर जारी रहेगा। सोमवार को मुरादाबाद के कई इलाकों मे दृश्यता काफी कम रही और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री सेल्शियस रिकॉर्ड किया गया ।प्रदेश के ज्यादातर जिलों का हाल ऐसा ही है। जहां सुबह और शाम को घना कोहरा छाया रहता है।
0 Comments