आज मिले 63 कोरोना पाॅजिटिव
मऊ:-बीएचयू से प्राप्त रिपोर्ट और एंटीजन टेस्ट में आज 63 पाॅजिटिव पाये गये। इस प्रकार जिले में अब संक्रमितों का आँकड़ा 1428 हो चुकी हैं। 996 लोग रिकवर हो चुके है और सक्रिय मरीजों की संख्या 429 है।
कहाँ कहाँ मिले संक्रमित
कांशीराम आवास से छह, थाना मधुबन से चार पुलिसकर्मी, बसारथपुर दोहरीघाट से एक, इमिलिया से एक, कटघरा से एक, मर्यादपुर से दो, कल्पनाथ नगर से एक, परदहां ब्लाक रोड से एक, जयसिंहपुर से एक, कारीसाथ से पांच, मूंगमास से चार, एक बैंक आफ इंडिया नगर की शाखा का कर्मी शामिल हैं। होमडेकोर सहादतपुरा से एक, मुस्तफाबाद से एक, हलधरपुर से एक, बेलौझा से दो, नसीराबाद से एक, नई बाजार से एक,फरीदाबाद से छह, मकोहनी से एक, काठतरांव से एक, ताजपुर से एक, साहुपुर से एक,अतरारी से एक, मुंशीपुरा से एक, सुल्तानपुर से एक, नंदौर से एक, गोठा से एक, कसारा से एक, नगपुर से एक, बढुआ गोदाम से एक, दुबारी से एक, दोहरीघाट से एक, सोनाढीह से एक, मलिकताहिरपुरा से एक
0 Comments