विज्ञापन के लिए संपर्क

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बने सख्त कानून-उमाशंकर ओमर

मऊ:- बलिया जिले के एक टीवी चैनल पत्रकार रतन सिंह की हत्या को लेकर जिले के व्यापारियों में भी रोष व्याप्त हैं। उत्तर प्रदेश उद्योग मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने इस घटना पर शोक जाहिर करते हुए कहा, इस मामले में लिप्त सभी आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई की जानी आवश्यक हैं। उन्होंने कहा, एक लोकतांत्रिक देश में पत्रकारों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में उनपर हमले किए जाने की घटनाओं पर सरकार को कड़ी निगरानी रखने की जरूरत हैं। सरकार को चाहिए कि, जैसे डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून बनाया गया हैं। वैसा ही कानून पत्रकारों के लिए भी बनना चाहिए।

श्री ओमर ने आगे कहा कि, राज्य सरकार द्वारा रतन सिंह के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये के आर्थिक मदद की घोषणा की गई हैं। लेकिन यह राशि बहुत ही कम हैं। सरकार को चाहिए कि वह इस राशि को बढ़ाकर 50 लाख करें। साथ ही उनकी पत्नी को भी सरकारी नौकरी दिलाई जाएं।

Post a Comment

0 Comments