विज्ञापन के लिए संपर्क

22 और हुए कोरोना पाॅजिटिव

 
मऊ : कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े को लेकर बुधवार का दिन जहां संतोषप्रद रहा। कुल 22 पाजिटिव केस मिले। मौत के आंकड़ों में दो का इजाफा हुआ है। इस प्रकार मरने वालों की संख्या 23 हो चुकी है। यह दोनों मौत आजमगढ़ और लखनऊ में हुई है, जिनकी जांच वहीं पर कराने के बाद इलाज किया जा रहा था।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को 1187 लोगों का एंटीजन टेस्ट कराया गया तथा बीएचयू लैब से 54 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 18 की रिपोर्ट एंटीजन से 03 की रिपोर्ट बीएचयू लैब से तथा 01 की रिपोर्ट ट्रू नाट से पॉजिटिव मिली। इन सभी लोगों को होम आइसोलेशन के साथ बापू आयुर्वेदिक एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संक्रमित मिले लोगों में सहरोज से चार, कूसमौर से एक, भलया से दो, टड़वा जरगर से दो, कस्बा खास से एक, मंजीत से एक, धरौली से एक, हनुमान नगर से एक, नोनारी से एक, कोपागंज से एक, बलिया मोड़ से एक, बकवल से एक, नरईबांध से एक, नि•ामुद्दीनपूरा से एक, परत कजक से एक है। बताया कि जनपद से अभी तक 37384 संदिग्धों का नमूना बीएचयू भेजा गया है, इसमें 32736 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 31882 नेगेटिव है तथा 4639 रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। अभी तक जांच में कोई 2270 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसमें 1958 रिकवर होकर घर जा चुके हैं। सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 236 है जबकि कोरोना से 23 लोगों की मौत हो चुकी है। एंटीजन टेस्ट के बताया कि जनपद में अभी तक 52399 संदिग्धों पर जांच एंटीजन से हुई है। इसमें 1221 पॉजिटिव मिले हैं

Post a Comment

0 Comments