परदहां ब्लॉक में कराया जा रहा गोशाला का निर्माण
मऊ:- परदहां ब्लॉक के पिजड़ा गांव में छुट्टा पशुओं की देखभाल के लिए योगी सरकार ने 1.20 करोड़ की लागत से 4 बीघे जमीन पर गोशाला बनाने की स्वीकृति दी थी। इस आदेश के बाद दिसम्बर महीने में गौशाला निर्माण कार्य भी शुरू हो गया। लेकिन कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन के चलते निर्माण कार्य में देरी हुई और 10 महीने बाद भी केवल 3/4 कार्य ही सम्पन्न हो सका। शनिवार को गांव वालों की शिकायत पर वीडिओ उमेश कुमार ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनसे गोशाला के चारों तरफ बॉउंड्री बनवाने को भी कहा।
इस अवसर पर रजनीश, शुभम, प्रदीप, आशीष, गौरीशंकर आदि उपस्थित रहें।
0 Comments