विज्ञापन के लिए संपर्क

कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी, 40 मिले संक्रमित


कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी, 40 मिले संक्रमित

मऊ:- जिले में कोरोना का कहर अब भी जारी हैं। मंगलवार को जनपद से कुल 40 नए मरीज मिले। इनमें सर्वाधिक 3 मरीज ताजोपुर क्षेत्र से मिले। जबकि कुशमौर अनुसंधान केंद्र से भी तीन मरीज पाए गए। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई प्रेस वार्ता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि आज जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, उनमें मूंगमास से एक, सूखापट्टी से चार, बड़रांव से एक, हाइडिल कॉलोनी से दो, मुस्तफाबाद से दो, भड़ीद से एक, पूनापार से एक, अस्तूपुरा से एक, पुरानी तहसील से एक, मीरपुर रहीमाबाद से दो, निहालपुर से एक, चकमेहंदी से एक, सहरोज से एक, बेलचौरा से एक, चिरैयाकोट से दो, परशुरामपुर से एक, होमगार्ड ऑफिस से दो, कुशमौर अनुसंधान केंद्र से तीन, नैंसी अस्पताल कोपागंज से दो, बीबीपुर से एक, काझा से एक, घोसी से एक, जमालपुर से एक, परीखापुर से एक, पिढ़वल से एक तथा ताजोपुर के तीन मरीज शामिल रहें।

डॉ सिंह ने आगे बताया कि, जनपद में अभी तक 36,698 संदिग्धों का नमूना बीएचयू लैब भेजा गया है, इसमें 31,829 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, इसमें 30829 की रिपोर्ट नेगेटिव है, जबकि 4016 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। जांच रिपोर्ट में अब तक 2195 पाजिटिव मरीज मिले हैं, इसमें 1937 रिकवर होकर घर जा चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 237 है। एंटीजन टेस्ट के बाबत बताया कि जिले में अब तक 51212 की जांच कराई जा चुकी है इसमें 1203 पॉजिटिव मिले हैं।

Post a Comment

0 Comments