विज्ञापन के लिए संपर्क

पोस्ट आफिस के 5 समेत,जनपद में मिले 33 पाॅजिटिव


पोस्ट आफिस के 5 समेत,जनपद में मिले 33 पाॅजिटिव 

मऊ:- जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहें हैं। जनपद से शनिवार को भी कोरोना के 33 नए मरीज पाए गए। जिसके बाद जिले में कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 2290 हो गई। जिनमें से 1997 मरीज ठीक होकर घर लौटे है। शनिवार की शाम सीएमओ डॉ. सतीशचंद्र सिंह ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि आज जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। उनमें डाकघर के पांच कर्मचारी, डब्लूएचओ कार्यालय का एक कर्मचारी, विकास भवन का एक कर्मचारी तथा भुजौजी कॉलोनी में रहने वाले और घोसी में तैनात एक प्रशासनिक अधिकारी शामिल है। 

इसके अलावा बड़ागांव से एक, कोलौरा से एक, पुरानी तहसील से एक, सहादतपुरा से एक, पावर हाऊस कॉलोनी से एक, दोहरीघाट से एक, विशुनपुर से एक, हथिनी से एक, इजरार से एक, ब्रम्हस्थान से एक, इरादतपुर से एक, मुहम्मदाबाद गोहना से एक, जहांगीराबाद से एक, शंकरपुर से एक, निजामुद्दीनपुरा से से एक, कनबारपुर से एक, माहुल से एक, जैगवा रानीपुर से एक, बरपुर से दो मरीज मिले है। जिले में 269 सक्रिय मरीजों का उपचार कोविड अस्पतालों में चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments