विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:-जिला अस्पताल के चिकित्सक सहित, जिले में मिले 55 पाॅजिटिव

Corona news mau

जिला अस्पताल के चिकित्सक सहित, जिले में मिले 55 पाॅजिटिव 

मऊ:- कोरोना की जांच के लिए जनपद में किए जा रहे एंटीजन टेस्ट और बीएचयू लैब भेजे जा रहे नमूनों में शनिवार को 55 पाजिटिव मिले। एंटीजन से 1205 की जांच और 526 की रिपोर्ट बीएचयू लैब से मिली। इन सभी लोगों को होम आइसोलेशन के साथ एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1688 है। सक्रिय मरीजों की संख्या 492 है और 16 की मौत हो चुकी है।


कहाँ कहाँ मिले संक्रमित 

जिला अस्पताल के एक चिकित्सक, एक कर्मचारी, पंजाब नेशनल बैंक के 08 कर्मी, कोपागंज से एक, सुल्तानपुर से एक, सिकड़ीकोल से दो, रैकवारेढीह से तीन, अहिरौली से एक, शक्करपुर से एक, दुबारी से एक, दोहरीघाट से एक, खीरीकोठा से एक, भिखारीपुर से एक, भिखारपुरी भुपौरा से तीन, रेलवे का एक कर्मचारी, अलीनगर से एक, बहरीपुर से एक, भैसाखेड़ा से एक, रणबीरपुर से दो, रघौली से दो, बडरांव से एक, कुतुबपुर से एक, बेलागदनपट्टी से एक, देवखरी से एक, जिला कारागार से एक, नेमढाड रोपनपुर से एक, लखनऊ से दो, पीपरीढीह से एक,बरासथपुर से एक, ख्वाजाजहापुर एक, गोठा से चार, राूमपुर से दो, धवरियासाथ से एक

Post a Comment

0 Comments