विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:-बदमाशों पर कारवाई तेज, 12 की खुली हिस्ट्रीशीट

बदमाशों पर कारवाई तेज, 12 की खुली हिस्ट्रीशीट

मऊ:- पूरे प्रदेश में बदमाशों पर लागातार कारवाई जारी हैं। पुलिस ने उन सभी अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई का मन बना लिया है, जो वर्षों से अपराध जगत में सक्रिय हैं, या रहे हैं। उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इनमें मुख्तार अंसारी गिरोह के चार सहयोगी गैंगों के गुर्गों समेत कुल 12 बदमाश शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि अपराध व अपराधियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उनके विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उन पर नजर बनाए रखने के लिए एक दर्जन आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इमनें मुख्तार अंसारी गिरोह के चार सहयोगी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ये सभी बदमाश थाना कोपागंज, मुहम्मदाबाद, दक्षिणटोला व दोहरीघाट से संबंधित हैं।

इनकी खुली हिस्ट्रीशीट

-एचएस नं. 72 ए किफायतुल्ला निवासी फुलेलपुरा, थाना कोपागंज (डी-60 का सदस्य)

-एचएस नं. 74 ए प्रशांत राय उर्फ बंटी निवासी कसारा, थाना कोपागंज (डी-60 का सदस्य)

-एचएस नं. 73 ए दिव्यांशु राय निवासी काछीकला, थाना कोपागंज (डी-60 का सदस्य)

-एचएस नं. 213 ए पारस नाथ सोनकर निवासी इदारतगंज थाना मुहम्मदाबाद (मछली माफिया) अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त

-एचएस नं. 157 ए फैजान निवासी लच्छीपुरा थाना दक्षिणटोला, मऊ।

-एचएस नं. 76 ए अरविद कुमार सिंह निवासी लिलौरी भरौली थाना, कोपागंज मऊ।

-एचएस नं. 75 ए अखिलेश सोनकर निवासी दोस्तपुरा थाना कोपागंज, मऊ।

-एचएस नं. 78 ए राजेश सोनकर निवासी दोस्तपुरा थाना कोपागंज, मऊ।

-एचएस नं. 77 ए कमलेश सोनकर निवासी दोस्तपुरा थाना कोपागंज, मऊ।

-एचएस नं. 211 ए जावेद निवासी खैराबाद थाना मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ।

-एचएस नं. 212 ए इम्तियाज निवासी बनियापार थाना मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ।

-एचएस नं. 71 ए उदयभान यादव उर्फ उदयी निवासी जमुनीपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ।

Post a Comment

0 Comments