विज्ञापन के लिए संपर्क

महिला एच्छिक ब्यूरो के प्रयास से चार दंपति साथ- साथ रहने को हुए राजी


महिला एच्छिक ब्यूरो के प्रयास से चार दंपति साथ- साथ रहने को हुए राजी 

मऊ:- महिला एच्छिक ब्यूरो की बैठक रविवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान के निर्देशन और सीओ मधुबन राजकुमार सिंह की देखरेख में हुई। इसमें कुल 18 मामले आए। जिसमें परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से नौ मामला का निस्तारण हुआ । जिसमें चार दंपति अपने सभी मतभेद भुलाकर साथ-साथ रहने को तैयार हो गए। एक मामले में सुलह न होने की स्थिति में पत्रावली अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दी गई। इस दौरान तीन मामलों में पक्षकारों ने सुलह के लिए समय की मांग किया। वही चार मामलों में एक एक पक्षकार उपस्थित हुए तथा दो मामलों में कोई पक्षकार उपस्थित नहीं हुआ। जिसके चलते बैठक की अगली तिथि चार अक्टूबर नियत कर अनुपस्थित पक्षकारों को नोटिस भेजने का निर्देश दिया गया। महिला एच्छिक ब्यूरो के सदस्यों  के प्रयास से बंदना यादव और सुनील यादव ,मनरावती और राम सोच, राज नारायण मिश्रा और जागृति मिश्रा तथा नसरीन और अबू तलहा ने आपसी मतभेद भुलाकर साथ साथ रहने को तैयार हो गए। वहीं मोहम्मद यासीन और अकिला खातून, अमृता यादव और राम शरीख, गुडिया और जितेन्द्र तथा सहाना खातून और मेराज के मामले में पक्षकारों की सहमति से पत्रावली निस्तारित कर दी गई। तथा कौशल्या चैहान और मनीष के मामले मे पक्षकारो के बीच सुलह न होने की स्थिति में पत्रावली अग्रिम कार्यवाही के लिए अग्रसारित कर दी गई। वही सुनीता यादव और अवधेश, प्रियंका गुप्ता और प्रवीण गुप्ता, रूपेश कुमार और अंजली के मामले में पक्षकारो ने सुलह के लिए समय की मांग किया। तथा ज्योति वर्मा और राधेश्याम ,रमेश वर्मा  और मनीष वर्मा, प्रियंका और राकेश तथा कृष्णावती देवी और सरोज के मामले में एक-एक पक्ष उपस्थित हुए तथा शाहिदा परवीन और उफैजा तथा पूजा और अजय राम के मामले में कोई पक्षकार उपस्थित नहीं हुआ। जिसके चलते बैठक की अगली तिथि चार अक्टूबर नियत कर अनुपस्थित पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक विजय कुमार सिंह, एच्छिक ब्यूरो के सदस्यगण  इब्राहिम सेवक, विनोद कुमार सिंह, मौलवी अरशद, अर्चना उपाध्याय तथा महिला आरक्षी प्रीति दुबे और सोनी सिंह ने योगदान दिया। बैठक में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए बैठक की गई। बैठक में काफी संख्या में पक्षकार और उनके परिजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments