विज्ञापन के लिए संपर्क

मऊ में मकान व दुकान गिराए जाने के फरमान से मचा हड़कंप


मऊ में मकान व दुकान गिराए जाने के फरमान से मचा हड़कंप

मऊ:- जिला प्रशासन द्वारा सड़क के किनारे बने मकान व दुकान को गिराने के फरमान से लोगो में हडकम्प मचा हुआ हैं। 

बतातें चले कि नोमानी गेट से लेकर मिर्जाहादीपुरा तक गत दिनों ध्वनि विस्तार यंत्रो से लोगों के बने सड़क के किनारे मकानों व दुकानों के गिराए जाने का ऐलान कर दिया गया।हुआ यूं कि सड़कों के चौड़ी करण का काम जोरो पर चल रहा हैं।अन्य स्थलों पर तो अधिकतर निर्माण कार्य हो चुका हैं।वहीं  नोमानी गेट से लेकर मिर्जाहादीपुरा तक सड़क के किनारे मकान व दुकान होने के कारण निर्माण में बाधा हो रही थी, जिसमें कई मस्जिद भी जद में आ रही हैं।इस बाबत बहुत पहले सड़क के किनारे निर्माण कर्ताओं को नोटिस भी जारी किया जा चुका हैं।

बतातें चलें कि सड़क में निर्माण में काफी समय लगने पर सूबे के मुख्यमंत्री ने नाराज़गी जताई हैं।जिसके चलते सड़क निर्माणकर्ता में खलबली मच गई।अधूरी पड़ी सड़क को जल्दी निर्माण कराने में  अब ठेकेदार जुट गए हैं जिसके चलते नोमानी गेट से लेकर मऊ नगर मिर्जाहादीपुरा तक सड़क के किनारे बने मकानों से चौडीकरण में अवरोध उतपन्न होने से इसे तत्काल गिराने का फरमान जारी कर दिया गया हैं ताकि सड़क के चौड़ीकरण का कार्य तत्काल शुरू किया जा सकें।

     इस फरमान के चलते दुकानदारों में खलबली मच गई हैं।लोग आनन फानन में अपने दुकानों और घरों को खाली कर रहें हैं।



Post a Comment

0 Comments