विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:-ट्रैक्टर- ट्राली से टकरा कर पटरी से उतरा ट्रेन का ईंजन,समय पर पहुँची सभी टीमें

Salhabad-crossing-mau

ट्रैक्टर- ट्राली से टकरा कर पटरी से उतरा ट्रेन का ईंजन,समय पर पहुँची सभी टीमें

मऊ:- मऊ जंक्शन व खुरहट के बीच सलहाबाद क्रासिंग के पास ट्रैक्टर ट्राली से टकरा कर रेल ईंजन के पटरी से उतर जाने व दो लोगो के घायल होने की सूचना कंट्रोल रूम को मिली। सूचना मिलते ही सिविल पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी व मैडिकल टीम मौके पर पहुँची। घटना स्थल पर पहुँचकर उन्हें पता लगा कि घटना काल्पनिक है और सूचना तंत्र की सतर्कता की जाँच के लिए यह केवल माॅक ड्रिल हैं। 

मॉक ड्रिल के दौरान आरपीएफ, सिविल पुलिस हो या जीआरपी सभी अलर्ट मिलीं और घटना स्थल पर सभी मात्र 20 मिनट के अंदर अपनी मौजूदगी दर्ज करा दीं। गेट संख्या 1ए पर दुर्घटना का अलार्म हूटर बजने के साथ ही सबसे पहले आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक डीके राय 10 जवानों को लेकर मौके पर पहुंचे। उधर, जीआरपी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी भी चार सिपाहियों को लेकर 20 मिनट के अंदर ही मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में शहर कोतवाली के एसआइ लक्ष्मन सिंह चार पुलिस कर्मियों के साथ सलाहाबाद रेलवे क्रासिग पर पहुंच गए। आनन-फानन में दुर्घटना सहायता यान भी चिकित्सकीय टीम को लेकर मौके पर पहुंच गई। इस प्रकार रेलवे की ओर से अपनी सुरक्षा तैयारियों की अलर्टनेस की जांच की गई। जिसमें सबकी तैयारी मजबूत मिली।

Post a Comment

0 Comments