विज्ञापन के लिए संपर्क

चीनी मिल के गंदे नाले से फसलों के बर्बाद होने की उठायी समस्या

घोसी (मऊ) : चीनी मिल के एवं आसवानी से नाला के माध्यम से प्रवाहित किए जाने वाले गंदे जल के चलते गौरीडीह से लेकर लठवा, मखदूमपुर एवं सोमारीडीह आदि गांवों में फसल बरबाद हो रही है। भूमिगत नाले के विभिन्न स्थानों पर टूटने के चलते उक्त गंदे एवं रसायनयुक्त जल से संक्रामक रोग भी हो रहे हैं। यह समस्या बसपा के पूर्व मंडल इंचार्ज चंद्रशेखर ने तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष उठाते हुए स्थाई निदान की अपेक्षा किया। उधर रामप्यारे चौहान ने मानिकपुर जमीन हाजीपुर में निर्माणाधीन फोरलेन के चलते बरसात का पानी खेतों से बाहर न निकलने के चलते फसल क्षतिग्रस्त होने की समस्या उठाया। सीडीओ श्री वर्मा ने यथासंभव निदान के प्रयास का आश्वासन दिया।

Post a Comment

0 Comments