विज्ञापन के लिए संपर्क

छह माह बाद शुरू हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

छह माह बाद शुरू हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

आये 97 मामले 4 का हुवा निस्तारण 

मऊ:- मंगलवार को मार्च माह में कोरोना के कारण बंद हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन छह माह बाद फिर शुरू किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता पर सम्पूर्ण समाधान दिवसों के माध्यम से जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के क्रम में नवागत जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में सदर तहसील दिवस सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी द्वारा तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करें। संपूर्ण समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों के लिए कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग के साथ जिलाधिकारी द्वारा समस्याएं सुनी गयी। संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन के दौरान कोरोना काल को देखते हुए सबसे पहले फरियादियों की थर्मल स्केनिंग की गयी इसके बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया एवं सोशल डिस्टेसिंग का बेहद ध्यान रखा गया एवं मास्क लगाने और एक-एक मीटर दूरी पर लोगों को खड़ा किया गया।
 जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियो को निर्देश दिया गया कि आईजीआरएस द्वारा जो भी आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। उसका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करे क्योकि यह प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण विन्दू में से एक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही तय समझें। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जिस विभाग के पोर्टल पर शिकायतें डिफाल्ट हो चुकी है उसका आज ही निस्तारण करा लें। उक्त अवसर पर रामपति पुत्र नगरू ग्राम ख्वाजाजहांपुर द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के सम्बन्ध में, केदार पुत्र हीरा ग्राम कोइरियापार द्वारा स्टैम्प की चोरी के सम्बन्ध में, चन्द्रजीत यादव पुत्र केदार ग्राम हरपुर द्वारा कानूनी कार्यवाही के सम्बन्ध में, त्रिभवुन साहनी पुत्र माधो द्वारा चकमार्ग के सम्बन्ध में, श्रवण कुमार राय पुत्र उमाशंकर राय ग्राम सोड़सर द्वारा रास्ते के अतिक्रमण के सम्बन्ध में, गायत्री सिंह पत्नी रणविजय सिंह परदहां द्वारा दिवाल बनाने के सम्बन्ध में, विश्वनाथ यादव पुत्र रामधारी ग्राम पारा कुर्थीजाफरपुर द्वारा रास्ते पर अवैध अतिक्रमण के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया। उक्त अवसर पर 97 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें चार आवेदन का निस्तारण कर दिया गया।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक, नगर  मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments