शांतिभंग की आशंका में 35 का चलान
मऊ :- जनपद के विभिन्न थानों ने सोमवार को शांतिभंग की आशंका में कार्रवाई करते 35 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चालान किया। चेकिग के दौरान थाना चिरैयाकोट पुलिस ने सिकंदरपुर निवासी बालेराम, महेश को पकड़ा तो वहीं घोसी पुलिस ने भैरवपुर से इंद्रदेव, संतोष, सेमरी जामलपुर से मुन्ना, सारनपुर दोहरीघाट से मनु, जिगना निवासी मुकेश, बिजपुरा के शंभू, रविद्र, मन्नू कुमार, मानिकपुर असना से अहमद शेख, इसराफील, चंदन, नवापुर मिर्जा जमालपुर से रामबचन, पवन कुमार, सुल्तानपुर से मो.अतीक पकड़ में आए। दोहरीघाट पुलिस ने रेहिया अरदौना से शिवमुनि, संजय, फौजदार, बृजभान, संदीप, विशाल, मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस ने ठकुरीपट्टी से सुभाष, रानीपुर पुलिस ने इटौरा से सत्यनरायण चौहान, वीबहादुर, सरायलखंसी पुलिस ने चकमेंहदी से विनय पाल, इंदरपुर भलयां से चंद्रजीत, अशोक राम, गुलाबचंद, सोनू राम, सरयां से नेबूलाल, बल्लीपुर कोतवाली ये गोलू, बचैना सलाहाबाद से कैलाश, रामअशीष, जितेंद्र व विशाल को सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर चालान किया।
0 Comments