विज्ञापन के लिए संपर्क

डीएवी इंटर कॉलेज सहित सात केंद्रों पर होगी बीटीसी की परीक्षा


डीएवी इंटर कॉलेज सहित सात केंद्रों पर होगी बीटीसी की परीक्षा

मऊ :- शासन से हरी झंडी मिलने के बाद परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है। 30 अक्टूबर से आयोजित डीएलएड परीक्षा को लेकर बुधवार की दोपहर तक सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गईं। डायट प्राचार्य प्रभुराम चौहान एवं डीआइओएस डा.राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक कर सभी को शुचिता एवं परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देश जारी कर दिए गए।

जिला विद्यालय निरीक्षक डा.राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि शहर के डीएवी इंटर कालेज, डीएवी बालिका इंटर कालेज, सोनीधापा इंटर कालेज, मुस्लिम इंटर कालेज, तालीमुद्दीन इंटर कालेज, एएल नोमानी इंटर कालेज तथा जीवन राम इंटर कालेज को डीएलएड परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। सभी केंद्रों पर परीक्षा के दिन ही प्रश्न-पत्र भेजे जाएंगे। प्रत्येक केंद्र पर परीक्षा की निगरानी के लिए डीआइओएस कार्यालय से एक पर्यवेक्षक, एक पर्यवेक्षक डायट से रहेंगे। इसके अलावा जिला प्रशासन से प्रत्येक केंद्र पर एक-एक मजिस्ट्रेट को तैनात किया जाएगा। पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी।

Post a Comment

0 Comments