विज्ञापन के लिए संपर्क

193 शिक्षकों की हुई काउंसिलिंग

 

193 शिक्षकों की हुई काउंसिलिंग

मऊ:- बेसिक शिक्षा परिषद से संबद्ध परिषदीय विद्यालयों मे 31277 सहायक अध्यापकों के नियुक्ति के क्रम में डायट में दूसरे दिन बृहस्पतिवार को 153 पुरुष शिक्षकों की काउंसिलिंग हुई। काउंसिलिंग में एक शिक्षक का मेरिट में एक अंक कम मिला। 

बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से बुधवार को 200 सहायक अध्यापकों के काउंसिलिंग कोविड गाइडलाइन के अनुरुप काउंसिलिंग पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू हुई। काउंसिलिंग के चलते सुबह से ही गहमागहमी रही। काउंसिलिंग के लिए बने पहले काउंटर पर नगर शिक्षा अधिकारी अशोक गौतम सहित तीन कर्मचारियों की तैनाती रही। जबकि दूसरे काउंटर पर खंड शिक्षा अधिकारी परदहां रमेश सिंह सहित तीन कर्मचारियों की तैनाती रही।

काउंसिलिंग के दौरान एक अभ्यर्थी का एक अंक कम मिला। अभ्यर्थी के अनुसार मार्कशीट में अंक ठीक था। लेकिन अपलोड कम कर दिया गया है। इसके चलते कमेटी ने नहीं लिया। खंड शिक्षा अधिकारी रमेश सिंह ने बताया कि दो दिन में 192 शिक्षकों की काउंसिलिंग हुई। 16 अक्तूबर को अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments